top of page

GATE Exam की तैयारी के लिए क्या करे और क्या न करें | Do’s and Don’ts for GATE Exam preparation

  • Writer: CareerShiksha
    CareerShiksha
  • Feb 9, 2023
  • 4 min read

Updated: Jun 11, 2023

ऐसे student जो GATE Exam की तैयारी कर रहे है या फिर तैयारी करने का सोच रहे है। उनके लिए केवल study material पढ़ना ही पर्याप्त नहीं है साथ ही उन्हें उन चीजों का भी ध्यान रखना है जो उनकी preparation को और बेहतर बना सके। Students के लिए ये जानना बहुत जरूरी हों जाता है कि GATE Exam की तैयारी के लिए क्या करे और क्या न करें। Career-shiksha आपके लिए Do’s and Don’ts लाया है जिसके बारे आप आगे पढ़ेगे। इन Do’s and Don’ts को जानने के बाद दिमाग में इन सारे points को बैठा ले ये सारे points आपकी GATE preparation और आसान कर देगे। GATE Exam में अच्छे score के लिए क्या करे और क्या न करें जानने के लिए आगे पढ़े।


ree

TABLE OF CONTENTS


GATE Exam की तैयारी के लिए क्या करे | Do’s for GATE Exam preparation



ree

Difficult problems को solve करने में 30 से 50 minutes देना चाहिए इससे आपको परेशानी तो होगी लेकिन ये आपके level को improve करेगा।



ree

किसी subject को weightage wise तैयार न करे कोशिश ये होनी

चाहिए की हम subjects में expert बने।



ree

आपको total study का 70% समय problem solve करने में देना चाहिए और 30% समय Theory पढने और revision के लिए होना चाहिए।


ree

समय के पाबंद बने आप चाहे जैसा भी feel कर रहे हों 6-8 hours

की study daily करनी चाहिए।



ree

एक ही topic/subject लिए ज्यादा source refer नही करना चाहिए मतलब कई सारी books,


ree

Videos online materials एक ही topic/subject के use नही करना चाहिए।



ree

सारे subjects के shorts notes एक ही register में बनाए।




ree

पिछले वर्षो के GATE papers जरुर solve करे। 10 से 15 question daily solve करे।



ree

कोई भी topic या chapter दोस्तों से discuss जरुर करना चाहिए दोस्तों के doubts clear करे इससे आपका knowledge और बढ़ेगा।



ree

हमेशा positive बने रहे कभी negative feeling आ रही हों तो उन्हें positive विचारों से replace करे।



ree

हर 2-3 घंटे की study के बाद 10 से 15 minutes ka rest जरुर ले।



GATE Exam की तैयारी के लिए क्या न करें | Don’ts for GATE Exam preparation


ree

Physical या mobile calculator use नही करना चाहिए क्योकि exam में online calculator होता है जिसमें mouse use करके calculation करते है।


ree

Theory notes ज्यादा न पढ़ने की बल्कि question solve ज्यादा करना चाहिए।


ree

Out of syllabus topics को पढने में समय बर्बाद न करे।



ree

कठिन subject से preparation start न करे।



ree

अपने ऊपर doubt न करे ये आपकी efficiency को down करेगा।



ree

Reasoning, aptitude और mathematics को ignore न करे यही

subjects आपको maximum marks लाने में help करेगे।


ree

Test series में अच्छे बुरे marks से प्रभावित होकर exited या depressed न हों।



ree

दोस्तों के study करने के तरीके से प्रभावित न हों सबकी अपनी अपनी strategy होती है।



ree

केवल formulae न रटे उसके concept समझे और जाने की formulae derive कैसे हुए है।



ree

समय बर्बाद बिल्कुल न करे अपने time table के हिसाब से तैयारी करे।




ree

Social media का use बंद कर दे ये बहुत time consuming है।




ree

उन सारी चीजो को avoid करे जो आपके लक्ष्य में बाधक है।



निष्कर्ष | Conclusion

ऊपर दिए गये Do’s and Don’ts GATE Exam की तैयारी में बहुत useful है। ये आपको एक सही direction देंगें जिससे आप अपने लक्ष्य से भटकेगे नही और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगें। Career-shiksha आपके उज्जवल भविष्य कामना करता है और चाहता की आप GATE Exam 2023 में सफल हों।


Frequently Asked Questions by Students (छात्रों द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न )


Ravi Mishra, Bhopal (MP)

Question : क्या GATE Test series join करना चाहिए ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : GATE Test series join करने से आपकी practice होगी साथ ही आपको अपनीweaknessऔर strength भी पता चलेगी।


Hemant Sinha, Satna (M.P.)

Question : Mathematics और aptitude subjects को पढ़ना जरूरी है क्या ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : हाँ ये दोनों subjects आपको GATE score को maximize करने में help करेगें।


Urvashi Bhatnagar, Mandideep (M.P.)

Question : अगर कोई concept समझ में नहीं आ रहा है तो क्या करे ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : इस प्रकार के concept को समझने के लिए additional work repeated reading और दूसरे नए source use करे अपने teacher और दोस्तों की मदद ले।


Mahendra Singh, Dewas (M.P.)

Question : GATE Exam में किस तरह question पूछे जाते है ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : इसके लिए आपको GATE Exam के पिछले 10 वर्षो के papers को solve करने होगे कोशिश करे की रोज 10 से 15 questions solve करे।


Sajid Iqbal, Siwan (Bihar)

Question : GATE Exam अगर question नहीं बन रहा तो अंदाज से answer दे सकते है ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : अगर question नही बन रहा हों तो guess से answer न दे क्योंकि 33% negative marking होती है।


ree

आप भी अपना question पूछ सकते है। Question पूछने के लिए नीचे दी हुई link पर click करे।


Read other Related Post ( अन्य पोस्ट पढ़े )

Disclaimer: All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. Any information you find on this website is use at your own risk.

 
 
bottom of page