top of page

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ( MMSKY ) की A to Z जानकारी | Seekho Kamao Yojana Registration

  • Writer: CareerShikshaAuthor
    CareerShikshaAuthor
  • Jul 4, 2023
  • 3 min read

Updated: Jul 6, 2023


Mukhyamantri Seekho kamao yojna MMSKY


मुख्यमंत्री "सीखो कमाओ योजना" (MMSKY ) क्या है ?

यह योजना मध्य प्रदेश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण और स्वरोजगार के लिए आवंटित धनराशि, बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना और विकास, और विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रदान करती है।

MMSKY योजना के तहत युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में नि:शुल्क और विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए पाठ्यक्रमों की प्रशिक्षण दी जाती है, जिससे वे अपने क्षेत्र में कौशल प्राप्त कर सकते हैं और स्वयं आधारित रोजगार अवसरों का निर्माण कर सकते हैं। इसके साथ ही, योजना उद्यमिता को बढ़ावा देने और युवाओं को उद्यमिता क्षेत्र में सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋणों, सब्सिडीज़, और अन्य आर्थिक सहायता स्कीमों को भी समर्थित करती है।


मुख्यमंत्री "Seekho Kamao Yojana" (MMSKY ) का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में व्यापक रूप से नवाचारी और उद्यमी व्यक्तियों को समर्पित करके उन्हें उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।यह योजना मध्य प्रदेश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण और स्वरोजगार के लिए आवंटित धनराशि, बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना और विकास, और विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रदान करती है।


मुख्यमंत्री  Seekho Kamao Yojana का उद्देश्य क्या है ?

एम.पी. में यह योजना कब शुरू होगी और कब तक चलेगी ?

यह योजना 4 जुलाई 2023 से शुरू हों चुकी है जो अभी जारी है ये योजना कब तक चलेगी आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं है ।


यह योजना कितनी उम्र वालों के लिए है ?

यह योजना उन युवाओं के लिए है जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष है। उम्र की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी। जो भी युवक-युवती इस उम्र के अन्तर्गत आते है वो इस योजना का लाभ ले सकते है।


ree

क्या योजना में एम.पी. का निवासी होना जरूरी है ?

Seekho Kamao Yojana मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासियों के लिए ही है। अगर आपके पास मध्यप्रदेश का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र है तो ही आप इस योजना का लाभ ले सकते है। इसका मतलब यह है कि लाभार्थी का मध्यप्रदेश का निवासी होना जरूरी है।


इस योजना का लाभ लेने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना जरुरी है ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए 12th पास या आईटीआई पास या इससे ऊपर की परीक्षा में पास होना जरूरी है। ऊपर की परीक्षा से मतलब diploma/degree से है आपने कोई diploma कर रखा है या degree course जैसे बी.ए./ बी.एस.सी./ बी.कॉम./बी.बी.ए./बी.टेक. तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।


ree

MMSKY में 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह कितना पैसा मिलेगा ?

MMSKY में 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह 8000 रूपये मिलेगा


MMSKY में आईटीआई(ITI) में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह कितना पैसा मिलेगा ?

MMSKY में आईटीआई में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह 8500 रूपये मिलेगा


MMSKY में डिप्लोमा (Diploma) में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह कितना पैसा मिलेगा ?

MMSKY में डिप्लोमा (Diploma) में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह 9000 रूपये मिलेगा


MMSKY में Degree में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह कितना पैसा मिलेगा ?

MMSKY में Degree में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह 10000 रूपये मिलेगा


इस योजना से युवाओं को क्या फायदा होगा ?

MMSKY योजना के फायदें-

  1. Industry की जरूरत के हिसाब से training मिलेगीं

  2. Modern technology और latest process से training दी जाएगी

  3. Vocational training के दौरान stipend मिलेगा

  4. Madhya Pradesh State Skill Development and Employment Generation Board (MPSSDEGB) के द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) certificate दिया जाएगा।

  5. Regular employment प्राप्त करने की ability आप develop कर पाएगे।

इस योजना के लिए registration किस portal से होगा ?

इस योजना के लिए registration पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर होगा।


Portal में registration की fees कितनी लगेगी ?

Portal में registration की कोई fees नही लगेगी लेकिन सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से registration करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा।


Portal में registration के बाद ID और Password कहाँ मिलेगा ?

Portal में registration के बाद ID और Password SMS या Email के माध्यम से मिलेगा। आप अपने mobile में प्राप्त SMS अथवा Email पर जाकर वहाँ से ID और Password देख सकते है ।


MMSKY में पैसा कब तक मिलता रहेगा ?

योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।


मध्यप्रदेश में जिलावार OJT ( On the Job Training) Vacancies कितनी है ?

मध्यप्रदेश में जिलावार OJT ( On the Job Training) Vacancies table में दी गई है -









 
 
bottom of page